Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरProtest Against Corruption at South Bihar Gramin Bank by CPI ML Workers

देसुआ ग्रामीण बैंक के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन

उजियारपुर के भगवानपुर देसुआ पंचायत के भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बैंक की भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:18 PM
share Share

उजियारपुर, निज संवाददाता। भाकपा माले के भगवानपुर देसुआ पंचायत के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को देसुआ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समक्ष प्रदर्शन कर बैंक की कार्यशैली पर रोष जताया। इससे पहले देसुआ गांव स्थित महावीर चौक से जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल माले के कार्यकर्ता बंक के खिलाफ नारे लगा रहे थे। बैंक परिसर के पास पहुंच जुलूस सभा में बददल गया। माले नेता फुलेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिरोध सभा में नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि यह बैंक भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है। वित्तीय वर्ष 13 एवं 17 में प्रेमा देवी, उद्दन मांझी, लक्खी देवी, योगेन्द्र मांझी, पूजा देवी, शकुंतला देवी, रमिया देवी, रामदेव मांझी, शन्कर मांझी, मुनिया देवी, शोभा देवी, नेन्गर मांझी, बलेश्वरी देवी,गोलकी देवी सहित अन्य लोगों के नाम कागज पर ऋण आवंटन किया गया। लेकिन इन लोगों को ऋण की राशि नहीं मिली। तत्कालीन शाखा प्रबंधक और दलाल माफिया गठजोड़ ने ऋण राशि का गवन कर लिया। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक ने आन्दोलन कारियों से मांगो पर वार्ता नही किया। जिससे अब पार्टी के कार्यकर्ता बैंक परिसर में 15 अक्टूबर से आमरण अनशन करेंगे। सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश, विजय राम, रामकृपाल राय, मो. उस्मान, राम सगुण सिंह, सुशील सावन, मो अलाउद्दीन, भीम सहनी, निर्धन शर्मा, रामप्रीत सहनी, श्यामनारायण चौरसिया, मो. मुस्तफा, अमरनाथ गोस्वामी, रामसोगारथ पंडित आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें