Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPreparations for 12th Vidyapati State Festival Begin Amid Concerns of Low-Quality Performers

तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू

विद्यापतिनगर में कवि विद्यापति की जयंती पर 13 से 15 नवंबर तक 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले साल कम बजट के कलाकारों के बुलाए जाने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 Oct 2024 10:29 PM
share Share

विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। विद्यापतिधाम में कवि विद्यापति की जयंती पर तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। हालंाकि 13 से 15 नवंबर तक होने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव के आयोजन में पूर्व की तरह खानापूरी की आशंका से लोगों की नाराजगी मुखर होने लगी है। स्थानीय लोगों की माने तो गत वर्ष के आयोजन में कम बजट के कलाकारों को बुलाया गया था। वहीं कवि सम्मेलन के नाम पर महज खानापूर्ति की गई थी। लोग बताते हैं कि शुरुआती वर्षों में इस मंच पर अनुप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, मैथिली ठाकुर, देवी जैसै नामचीन कलाकार मंच साझा कर चुके हैं। लेकिन बीते वर्षों में कम बजट के कलाकारों को बुलाने से महोत्सव में श्रोताओं की उपस्थिति कम हो रही है। लोगों का कहना है कि इस बार विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें