पिकअप के तहखाने से 39 कार्टन शराब जब्त
विद्यापतिनगर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब से भरी एक पिकअप वैन को पकड़ा। वैन के तहखाने में 39 कार्टून शराब मिले। क्रेन चालक फिरोज अंसारी को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में...
विद्यापतिनगर। गढ़सीसई-सिमरी पथ से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध विदेशी शराब को ले जा रहे एक पिकअप वैन को पकड़ा। जिसके भीतर तहखाना बनाकर भारी मात्रा में रखा गया शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने पिकअप वैन को खींच कर ला रहे क्रेन (किरान) को भी चालक के साथ पकड़ा है। इस बाबत क्रेन चालक भभुआ (कैमूर) जिले के चांद थाना अंतर्गत कुढ़नी गांव निवासी फिरोज अंसारी ने बताया कि वह सुपौल जिले के राघोपुर में एक प्राइवेट एजेंसी में क्रेन चलाता है। सोमवार को उक्त पिकअप चालक और खलासी ने उसे सिमराही चौक से पिकअप वैन का गुल्ला टूट जाने के कारण समस्तीपुर पहुंचाने के लिए भाड़ा किया था। पिकअप पूरी तरह खाली था। दलसिंहसराय पहुंचने पर पिकअप चालक ने उसे समस्तीपुर के बजाय सिमरी पहुंचाने की बात कही। जिस पर क्रेन चालक द्वारा आपत्ति भी जताई गई। बावजूद इसके उसे पिकअप को सिमरी पहुंचाने के लिए बाध्य किया गया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर रात्रि गश्ती में तैनात एसआई अख्तर अंसारी ने उक्त पिकअप की तलाशी ली, जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद तहखाना बनाकर रखे गए अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए दोनों गाड़ियों को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने क्रेन चलाता फिरोज अंसारी को भी हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पिकअप से शराब के 39 कार्टून बरामद किए गए हैं। एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान क्रेन चलाता फिरोज अंसारी को निर्दोष पाते हुए उसे छोड़ दिया गया है। जबकि परिवहन विभाग से उक्त पिकअप के मालिक की जानकारी ले कर मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।