महिला से छीनी गई राशि बरामद
पूसा थाना के बिशनुपुर बथुआ में महिला से छीनी गई राशि पुलिस ने बरामद कर ली। महिला ने 39 हजार रुपये लेकर फाइनेंस कंपनी में जमा करने निकली थी। वहीं, ताजपुर में मेला में महिला के वेश में घूम रहे लड़के को...
पूसा। पूसा थाना के बिशनुपुर बथुआ स्थित एक बागीचे से महिला से छीनी गई राशि पूसा पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में महिला ने पूसा थाना में केस दर्ज कराया था। जिसमें बीचे 7 अक्टूबर की सुबह पंचायत के वार्ड-5 निवासी शिव कुमार पासवान की पत्नी शिव कुमारी देवी करीब 39 हजार रुपये लेकर ताजपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में जमा करने निकली। महिला के अनुसार इस दौरान दो बदमाश पीछे से आकर पैसे वाला झोला लेकर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस ने सघन पूछताछ के साथ दबिश तेज कर दी। बाद में घटनास्थल के निकट से ही रूपये बरामद किये गये। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध है। मामले की छानबीन की जा रही है।
मेला में महिला बनकर घूम रहा था लड़का धराया
ताजपुर। ताजपुर बाजार में नीम चौक पर शनिवार देर शाम विजयादशमी मेला में भीड़ में महिला के वेशभूषा में घूम रहे एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि मेला कमेटी के लोगों ने शक पर उसे पकड़ पुलिस को सौंपा। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि लड़का बड़ा ही नौटंकीबाज था। पूछताछ के बाद कड़ी डांट फटकार लगाकर उसके अभिभावक को बुलाकर कड़ी नसीहत देकर उसे घर भेज दिया गया।
मथुरापुर में शराब के नशे में पांच लोग गिरफ्तार
वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप पुलिस ने पांच नशेबाज को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा में मन्नीपुर भगवती स्थान में ड्यूटी में थे इसी बीच सूचना मिली कि कुछ नशेबाज शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। गश्ती कर रहे दरोगा रामाशंकर सिंह व अयोध्या प्रसाद ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।