Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Raid in Samastipur Six Criminals Arrested Notorious Vikas Dubey Escapes

आधा दर्जन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर में पुलिस ने छापेमारी कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। कई हथियार, बाइक और मोबाइल जब्त किए गए। कुख्यात विकास दूबे फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में अजीत कुमार लाल, सुमित कुमार झा, प्रिंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 29 Aug 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों के जुटने की सूचना पर खानपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन बदमाशोंं को दबोचने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने कई हथियार के अलावा बाइक व मोबाइल जब्त की। हालांकि कुख्यात विकास कुमार उर्फ विकास दूबे भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। इस संबंध में सदर डीएसपी दो विजय महतो ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में रोसड़ा थाना के सुगा रमौल बलहा का अजीत कुमार लाल, सुमित कुमार झा, प्रिंस कुमार, हसनपुर के भटवन का चंदन कुमार, खानपुर के बाघोपुर मननपवुर का किशन कुमार व शिवाजीनगर थाना के सिसई का सत्यम कुमार शामिल है। छापेमारी के दौरान ाघोपुर मननपुर का कुख्यात विकास कुमार उर्फ विकास दूबे फरार हो गया। डीएसपी ने बताया किुधवार शाम पुलिस कको गुप्त सूचना मिली कि विकास ने अपने घर पर हथियार बंद बदमाशों को बुलया है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। सूचना पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार टीम बनाकर ग्राम बाधोपुर स्थित विकास के घर पर छापेमारी की गयी। आधा दर्जन बदमाशों को दबोचा गया। उन्होंने बताया कि विकास के घर की तलाशी में मैगजीन समेत एक देसी पिस्तौल, 07.66 एमएम का पांच जिन्दा कारतूस, बारह बोर की दो दोनाली बंदूक, पांच मोबाइल व चार बाइक बरामद की गयी। डीएसपी ने बताया कि गरफ्तार चंदन पर ताजपुर व हसनपुर थाने में ापराधिक वारदात दर्ज है। वहीं सत्यम पर हथौछ़ी थाना में प्राथमिकी हैं। किशन पर रोसड़ा थाना और विकास पर खानपुर थाना में तीन गंभीर कांड दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रशिक्षु डीएसपी व खानपुर थाना अध्यक्ष रिक्तिा स्नेह, वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार, हथौड़ी थाना अध्यक्ष छोटेलाल कुमार, खानपुर के अपर थाना अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, खानपुर थाना के पुअनि प्रमोद कुमार सिंह, पूनम कुमारी, सिपाही धनंजय कुमार, शिवराज कुमार शामिल थे।

नर्तकी को बुलाया था डांस के लिए

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने कुछ नर्तकी को भी डांस के लिए बुलाया था। पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी विकास के घर पर ही थी। सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर जाने की अनुमति दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें