Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPolice Detain Two in Viral Video of Youth Dancing with Gun at Vishwakarma Puja

बार बाला के डांस के समय लहराया पिस्तौल

दलसिंहसराय में विश्वकर्मा पूजा के दौरान एक युवक का पिस्तौल लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार और एक युवक के मामा को हिरासत में लिया है। युवक फरार है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:00 PM
share Share

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। विश्वकर्मा पूजा के दौरान बार बालाओं के डांस प्रोग्राम में पिस्तौल लहराते हुए एक युवक का झूमते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य समेत दो को हिरासत में लिया है। हालांकि पिस्तौल लहराते हुए झूमने वाला युवक अभी फरार है। पुलिस उसके मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखनी के वार्ड 12 में टेंट संचालक सुबोध राम ने सुमित राम के दरवाजा पर विश्वकर्मा पूजा किया गया था। जहां मंगलवार रात बार बाला के डांस प्रोग्राम का आयोजन हुआ था। जिसमें मंच के नीचे युवकों की टोली बार बालाओं के नृत्य पर झूम रही थी। उसी बीच एक युवक भी पिस्तौल लहराते हुए ठुमके लगा रहा था। बाद में दूसरा युवक भी पिस्तौल ले डांस करने लगा। इसका मंच पर से वीडियो बनाया गया था जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार रात वार्ड 13 के वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार के साथ ही कट्टा लहराकर थिरक रहे युवक के मामा को पकड़कर थाने लाया। बताया गया है कि वार्ड सदस्य ने ही मंच पर से वीडियो बनाया था जिससे पुलिस ने उसे पकड़ा है। दोनो युवक वार्ड 13 के रहनेवाले बताये गये हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मामले में वार्ड सदस्य समेत दो लोगों को पूछताछ के लिये थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में हाथ मे पिस्तौल लेकर डांस कर रहे दोनों युवको की पहचान कर ली गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें