Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरPolice Action Demanded After Teen s Body Found in Gandak River Protesters Block Road

किशोरी की मौत मामले में सड़क जाम, पुलिस ने भांजी लाठी

समस्तीपुर के खानपुर थाने के शोभन में बूढ़ी गंडक नदी में किशोरी की लाश मिलने के बाद, लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटाया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 04:56 PM
share Share

समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। खानपुर थाने के शोभन में बूढ़ी गंडक में किशोरी की लाश मिलने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने शहर में पटेल गोलंबर को जाम कर आवागमन बाधित किया। पुलिस के कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद भी जाम हटाने के बजाय सड़क जाम में शामिल लोगों ने कुछ बाइक व वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ जाम हटाया। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया। विदित हो कि सोमवार को खानपुर थाने के शोभन में बूढ़ी गंडक में एक किशोरी की उपलाती हुई लाश मिली थी। किशोरी मुफस्सिल थाने के हकीमाबाद पंचायत के एक गांव की निवासी थी। परिजन दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। किशोरी की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को करीब 10 बजे कुछ लोग पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया। समझाने के बाद भी कोई पुलिस की सुनने को तैयार नहीं था। जिससे पुलिस ने लाठी भांज सभी को खदेड़ दिया। इस मामले में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी की मौत मामले में पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है। हर पहलु से इसकी जांच करने के साथ ही पोस्टमार्टम में भी परिजनों के आरोप के आलोक में जांच करने की डॉक्टर से अनुशंसा की गयी थी। लेकिन परिजन ने प्राथमिकी के लिए अब तक आवेदन नहीं दिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष किशोरी के घर पर आवेदन के लिए दो बार जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शहर में दुर्भावना फैलाने के उद्देश्य से साजिश के तहत कुछ लोगों ने सड़क जाम किया। इसके लिए पहले से पोस्टर और बैनर भी बनवाया गया था। उन्होंने कहा सड़क जाम करने वालों में कुछ पंचायत स्तरीय नेता व राजनीतिक दल के कार्यकर्ता शामिल थे जिनका मकसद सही नहीं था। सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें