Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPoetry Conference Held in Shahpur Patori Celebrating Literary Contributions

काव्य संध्या का हुआ आयोजन

शाहपुर पटोरी में रामदुलारी साहित्यकार मंडल ने सिरदिलपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाला सांध्यपुष्प ने की। मुख्य अतिथि बसंत कुमार ठाकुर की मौजूदगी में कई कवियों ने सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 Oct 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी। पटोरी की साहित्यिक संस्था रामदुलारी साहित्यकार मंडल ने सिरदिलपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ज्वाला सांध्यपुष्प की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का संयोजन सेवानिवृत्त रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध ने किया। इं. अवधेश कुमार सिंह के संचालन में सर्वप्रथम अक्टूबर माह में अवतरित व दिवंगत महापुरुषों को याद किया गया। मुख्य अतिथि बसंत कुमार ठाकुर व विशिष्ट अतिथि दुखित महतो भक्तराज की मौजूदगी में कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई। दुखित महतो भक्तराज की कविता ह्यमां-बाप की करो पूजाह्ण, द्वारिका राय सुबोध की कविता ह्यसाहित्य से राजनीति का सौतेला व्यवहारह्ण तथा ज्वाला सांध्यपुष्प की गजल ह्यखूब उम्दा यह कहानी होगीह्ण ने श्रोताओं की तालियां बटोरी। इसके अलावा अरुण मालपुरी, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, दिनेश प्रसाद, रामजी वत्सल, रीतलाल भाई, केदार प्रसाद सिंह, बसंत कुमार ठाकुर आदि की सामाजिक कुरीतियों पर प्रस्तुत कविताओं को श्रोताओं ने सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें