असाध्य रोग डीएमडी की चिकित्सा के लिए दिया धरना
शाहपुर पटोरी में, 8 वर्षीय किसलय आनंद और 5 वर्षीय आर्यन कुमार की चिकित्सा के लिए अभिभावकों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की। दोनों बच्चे ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रस्त हैं। किसलय की चिकित्सा...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी प्रखंड के धमौन निवासी रोशन कुमार के 8 वर्षीय पुत्र किसलय आनंद एवं अविनाश कुमार के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की चिकित्सा के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग को लेकर अभिभावकों ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना दिया। दोनों बच्चे एक असाध्य रोग ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) से ग्रस्त है। इनमें किसलय की चिकित्सा एम्स दिल्ली तथा आर्यन की चिकित्सा पटना में चल रही है। एम्स प्रबंधन के द्वारा किसलय की चिकित्सा के लिए लगभग 5 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च का एस्टीमेट दिया गया है। कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए इतनी राशि खर्च करने में सक्षम नहीं है। ऐसी स्थिति में इन बच्चों की चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता को लेकर पटोरी के एसडीओ के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजने का आग्रह किया गया है। रोशन कुमार व अविनाश कुमार ने बताया कि भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कई बार आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया गया परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें कहा गया कि वे अधिकतम 50 लाख रुपए तक ही आर्थिक मदद दे सकते हैं। जबकि राइट टू हेल्थ मौलिक अधिकार है और इसके लिए सरकार को पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।