पुरानी पेंशन योजना के लाभ को आये 600 आवेदन
समस्तीपुर शिक्षा विभाग में पुरानी पेंशन योजना के लिए 600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें शिक्षक, नियोजित और अनौपचारिक शिक्षक शामिल हैं। आवेदन पत्रों की छंटनी की जा रही है और केवल मानक के अनुसार...
समस्तीपुर, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षा विभाग में जिलेभर से 600 से अधिक आवेदन किए गए हैं। आवेदन करने वालों में 34550 कोटि के शिक्षक, नियोजित व अनौपचारिक शिक्षक, अनुकंपा पर बहाल शिक्षक, परिचारी व लिपिक शामिल हैं। आवेदन पत्रों को प्रखंडवार समेकन करने व पुरानी पेंशन योजना के मानक के अनुसार छांटने का काम चल रहा है। अंतिम रूप से तैयार आवेदन पत्रों का विकल्प प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता से विकल्प का प्रस्ताव मांगा था। एनपीएस के अंतर्गत नियुक्त सहायक शिक्षक व कर्मी के वित्त विभाग के संकल्प संख्या 1206, 28 नवंबर 2023 में निर्धारित किए गए शर्तों के अन्तर्गत पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के विकल्प प्रस्ताव जिले से मांगा गया था।
गौरतलब है, कि वित्त विभाग के उक्त संकल्प के अनुसार वैसे मामलों में, जहां एक ही विज्ञापन के माध्यम से एक सितंबर 2005 के पहले कतिपय अभ्यर्थी पुरानी पेंशन योजना के तहत तथा एक सितंबर 2005 के बाद कतिपय अभ्यर्थी उक्त राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस ) के तहत बहाल हुए हैं, एनपीएस के तहत बहाल वैसे कर्मियों को कतिपय शर्तों के अधीन पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने किए जाने हैं। इसकी स्पष्ट व्याख्या करने के बाद भी जिले के कई 34540 कोटि व अन्य श्रेणी के शिक्षकों ने आवेदन किया है। सूत्र ने बताया कि जो आवेदक उक्त मानक में नए आ रहे हैं, उनके आवेदन पत्र जिला में ही खारिज कर दिए जाएंगे।
जो लोग पुरानी पेंशन योजना की स्कीम के क्राइटेरिया में नहीं आते हैं, उन्होंने भी आवेदन कर दिया है। उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विभाग से स्कीम की स्पष्ट व्याख्या कर दिए जाने के बाद भी क्राइटेरिया से बाहर वाले लोगों ने आवेदन कर दिया। उनके पास कुल 600 आवेदन आए हैं जिनमें 10 फीसदी आवेदन ही लगभग स्वीकृत किए जा सकेंगे।
कुमार सत्यम, शिक्षा डीपीओ स्थापना, शिक्षा भवन, समस्तीपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।