छात्रा की हत्या के आरोपी दोस्त को पुलिस ने छोड़ा, हंगामा
उजियारपुर में एक छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी दोस्त को थाने से छोड़ने पर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। उन्होंने जट्टाडीह चौक पर चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम...
उजियारपुर (समस्तीपुर)। मुफसिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रही छात्रा की हत्या में आरोपी दोस्त को थाने से छोड़ने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह जमकर हंगामा किया। लोगों ने उजियारपुर के जट्टाडीह में सड़क जाम कर चार घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। सूचना पर पहुंचे दलसिंहसराय इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने आक्रोशित लोगों को समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। इसके बाद आवागमन बहाल हो पाया। विदित हो कि महथी गांव की छात्रा मौसमी कुमारी कृष्णापुरी में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। उसके साथ उसकी बहन भी रहकर पढ़ती थी। तीन अक्टूबर को बहन पढ़ने गयी थी, इसी बीच मौसमी की लाश उसके कमरे में मिली थी। आशंका जतायी गयी कि छात्रा ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की है। बाद में उसके पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई और आवेदन में छात्रा के साथ पढ़ने वाले दोस्त और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि मामले में मुफस्सिल पुलिस ने आरोपी दोस्त को थाना लाकर पूछताछ की और थाने से ही छोड़ दिया। इससे परिजन आक्रोशित हो गये। नाराज परिजनों ने सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे जट्टाडीह चौक पर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इससे वरुणा पुल से दलसिंहसराय जानेवाले एसएच 88 पर आवागमन ठप हो गया। परिजनों का कहना था पुलिस का यह रवैया सही नहीं है। वे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर शांत कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।