Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMixed Impact of Doctors Strike in Dalsinghsarai Private Clinics Closed Sub-Divisional Hospital Services Unaffected

दलसिंहसराय में हड़ताल का मिलाजुला असर रहा

दलसिंहसराय में आईएमए के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल का मिश्रित असर रहा। अनुमंडल अस्पताल में सेवायें जारी रहीं, लेकिन कई निजी अस्पताल बंद रहे। सचिव डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 Aug 2024 10:28 PM
share Share

दलसिंहसराय। अनुमंडल मुख्यालय में आईएमए के आह्वान पर चिकित्सकों के हड़ताल का मिलाजुला असर रहा। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों ने अन्य दिनों की भांति अपनी सेवायें दी। जिससे इलाज को आये मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन शहर में कई निजी अस्पताल बंद रहे। जबकि अन्य कुछ निजी अस्पतालों में मरीजों का पूर्ववत इलाज जारी रहा। आईएमए शाखा दलसिंहसराय के सचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य संघ के आह्वान पर शनिवार सुबह 6 बजे से चौबीस घंटे के लिये शाखा के सभी सदस्य हड़ताल में शामिल हैं। इमरजेंसी सेवा को छोड़ अन्य कोई सेवा चिकित्सक नहीं दे रहे हैं। इसका परिणाम है कि निजी क्लिनिक में डॉक्टर के बैठने तथा इलाज शुरू करने की आस में दूर दराज से आये मरीज क्लिनिक के बाहर प्रतीक्षा करते देखे गये। वहीं कई मरीज शहर के अन्य निजी अस्पतालों (आईएमए सदस्य नहीं) में जाने के लिये बाध्य हुये। जबकि अनुमंडल अस्पताल में अन्य दिनों की तरह ओपीडी सहित अन्य सभी सेवायें पूर्ववत जारी रही। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरसी सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें