पर्व में बाहर से आने वाले लाभुक करा लें ई केवाईसी:एमओ
वारिसनगर में शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई। एमओ राजेश कुमार ने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि सभी दुकानों की जांच की जाएगी और सभी आवश्यक दस्तावेज दुकान पर उपलब्ध रहेंगे। पर्व के...
वारिसनगर। प्रखंड कार्यालय कैम्पस स्थित पंचायत समिति भवन मे शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एमओ राजेश कुमार ने की। बैठक में एमओ ने सभी जविप्र विक्रेताओं को कहा कि अब बुधवार या गुरुवार को राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी दुकान की जांच करेंगे। सभी विक्रेता पॉश मशीन के अनुसार खाद्यान्न भंडार में रखेंगे व अनुज्ञप्ति, तराजू लाइसेंस, निरीक्षण पंजी, समेत सभी कागजात ककी छाया प्रति दुकान पर रखेंगे। और जॉच में जो भी आयेंगे उनका सहयोग करेंगे। इसके साथ ही कहा कि पर्व में बाहर से लाभुक गांव आयेंगे उनको खोजकर शत प्रतिशत ईकेवाईसी कराना है। मौके पर प्रखंड कोडिनेटर सुधीर कुमार, रामदरेस राय,धर्मवीर सिंह यादव, अमृता भारती, पुष्पा कुमारी, पुनिता कुमारी, पिंकी कुमारी, माला कुमारी, विजय सिंह, शंभू पासवान, मंटुन राम, सरोज निराला, राजीव शर्मा, कृष्णदेव राय आदि विक्रेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।