Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरMeeting in Hasanpur to Form Teams and Launch Campaigns for Dengue Prevention

डेंगू से निपटने के लिए चार टीम का किया गया गठन

हसनपुर में डेंगू रोकथाम के लिए बैठक हुई जिसमें चार टीम गठित की गईं। विशेष अभियान चलाने और कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। लोगों को जागरूक करने और प्रभावी क्षेत्रों में स्प्रे फॉगिंग करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 27 Aug 2024 11:42 PM
share Share

हसनपुर। डेंगू के रोकथाम के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इसमें डेंगू के रोकथाम के लिए चार टीम का गठन किया गया। इसके साथ ही विशेष अभियान चलाने और अभियान में कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आपदा एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि हसनपुर में अब तक 17 डेंगू मरीज मिले हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। डेंगू के सोर्स प्वाइंट को समाप्त करने की जरूरत है। जिन जगहों पर डेंगू का प्रकोप है। उसकी पहचान कर स्प्रे फॉगिंग कराना होगा। उन्होंने डेंगू का कहर थामने के लिए लोगों को जागरूक करने पर भी बल दिया। ताकि बुखार से पीड़ित रोगी अस्पताल पहुंच सकें और उनका सही इलाज हो सके। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार को डेंगू से बचाव के लिए हर गांव में जागरुकता अभियान चला लोगों को बचाव व इलाज की जानकारी देने का निर्देश दिया। माइकिग के लिए पांच ई रिक्शा एवं फॉगिग के लिए 2 वाहन डेंगू प्रभावित गांवों में भेजने की भी सलाह दी। वहीं डेंगू को रोकने वाले टेमीफोश स्प्रे के लिए 10 कर्मचारियों को तैनात कर नालों व जलजमाव वाले स्थलों पर छिड़काव कराने का दायित्व दिया गया। ब्लीचिंग पाउडर का सभी जगह ­ छिड़काव भी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चला कर डेंगू को समाप्त किया जा सकता है। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने स्वच्छता बनाए रखने, जलजमाव में मिट्टी तेल डालने की सलाह दी। सीओ हनी गुप्ता, चन्दन सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें