डेंगू से निपटने को फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू
हसनपुर प्रखंड में डेंगू फैलने के बाद रोसड़ा और सिंघिया में फॉगिंग और सफाई अभियान शुरू किया गया। नगर परिषद और नगर पंचायत ने एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव और फॉगिंग मशीनों की खरीद की। डेंगू से निपटने के...
रोसड़ा/सिंघिया। अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड में डेंगू का प्रकोप फैलने के बाद भी पड़ोसी रोसड़ा व सिंघिया प्रखंड में एहतियात के तौर पर न सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की तजा रही थी और न ही डेंगू को रोकने के लिए फॉगिग ही करायी जा रही थी। डेंगू के मच्छर को मारने वाले दवार का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा था। जिसकी अलग अलग दिनों में सिंघिया व रोसड़ा से हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित की गयी थी। जिसके बाद रोसड़ा नगर परिषद व सिंघिया नगर पंखयत प्रशासन हरकत में आया और डेंगू से निपटने के लिए फॉगिग कराने के साथ सफाई की व्यवस्था में सुधार लाया है। बीते 25 अगस्त को 'डेंगू के प्रकोप से निपटने को अलर्ट फिर भी रोसड़ा नप प्रशासन मौन' शीर्षक से छपी खबर के बाद नगर परिषद ने शहर में फॉगिंग कराना शुरू कर दिया है। इसके अलावे एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव भी किया जा रहा है। क्योंकि, अनुमंडल क्षेत्र में जिस तेजी से डेंगू फीवर अपने चपेट में लोगों को अपनी चपेट में रहा है। उससे बचने को लेकर नगर परिषद जागरूकता अभियान भी चला रहा है। बताया जा रहा है कि मौसम के बदलाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छर के डंस से लोगों को डेंगू फीवर हो जा रहा है। डेंगू से निजात दिलाने को नगर परिषद शहरी क्षेत्र में फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करा रहा है। जिससे मच्छरों का आतंक खत्म हो सके।
नप ईओ उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि डेंगू के प्रकोप से निजात के लिए शहरी क्षेत्र में फॉगिंग शुरू कर दिया गया है। इसके अलावे नप एंटी लार्वा केमिकल का भी छिड़काव किया जा रहा है। एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव जमे पानी और नालियों में कराया जा रहा है।
इधर, सिंघिया नगर पंचायत प्रशासन ने भी डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कमर कस लिया है। नगर पंचायत ने शनिवार को दो फॉगिग मशीन, मच्छर मारने के लिए छिड़काव करने वाली दवा समेत कई उपकरण की खरीद शुरू कर दी है।
इस संबंध में मुख्य पार्षद मिंकू कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत के सभी 20 वार्ड की सड़क गली में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छर मारने के लिए स्प्रे तथा फॉगिंग का काम शनिवार से युद्धस्तर पर शुरू भी करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए लाखों की लागत से मशीन की खरीद की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।