Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरLeftist Parties Protest Against Israel s Attacks on Palestine and Lebanon

वामपंथी दलों ने एकजुटता मार्च निकाला

समस्तीपुर में वामपंथी दलों ने फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाला। इजरायल के हमलों का विरोध करते हुए नेताओं ने मोदी सरकार से इजरायल का समर्थन खत्म करने और अमेरिका से भी समर्थन वापस लेने की मांग की। सभा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 8 Oct 2024 12:18 AM
share Share

समस्तीपुर। वामपंथी दलों ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाल इजरायल के फिलिस्तीन व लेबनान पर हमले का विरोध जताया। मार्च में भाकपा, माकपा और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मार्च के बाद सरकारी बस स्टैंड में सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता माकपा के शाह जफर इमाम ने की। वक्ताओं ने कहा कि फिलिस्तीन व लेबनान पर इजरायल लगातार हमला कर जनजीवन को तहस-नहस कर रहा है। वहां रसद-पानी का अभाव है। इलाज का भी संकट हो गया है। उन्होने कहा कि युद्ध रोकवाने के बजाय साम्राज्यवादी अमेरिका इजराइल को समर्थन दे रहा है। नेताओं ने मोदी सरकार से इजराइल का समर्थन करना बंद करने, अमेरिका को इजराइल से समर्थन वापस लेने की मांग की। प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के पक्ष में एकजुटता का संकल्प लिया गया।

सभा को माकपा के सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, रामसागर पासवान, दिनेश पासवान, दूधनाथ राय, रघुनाथ राय, भाकपा के अनिल प्रसाद, रामप्रीत पासवान, सुधीर कुमार देव, रामचंद्र राय, सुशीला देवी, देवेंद्र सिंह, जगत प्रसाद, अर्जुन कुमार, मो. मुन्ना, भाकपा माले के उमेश कुमार, जीवछ पासवान, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, खुर्शीद खैर, अनील चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें