सब्जी लदे पिकअन से भारी मात्रा में शराब बरामद
खानपुर में एक सब्जी लदी पिकअप से 2496 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और जांच में 70 कार्टन शराब मिली। हालांकि, पिकअप का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस धंधेबाज का पता लगाने की कोशिश...
खानपुर, निज संवाददाता। खानपुर थाने की सब्जी लदी एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की। हालांकि पिकअप का चालक भागने में सफल रहा। प्रशिक्षु डीएसपी व खानपुर थाना अध्यक्ष रिशिता स्नेह ने बताया कि सोमवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि मिडिल स्कूल आमसौर के पास सब्जी लदे एक पिकअप में शराब है। जांच के लिए थाने के एसआई सुबोध कुमार यादव को पुलिस बल के साथ भेजा गया। तलाशी में पिकअप से 70 कार्टन एवं नौ ट्रे में 2496 बोतल यानी 781. 2 लीटर शराब मिली। इस दौरान पिकअप चालक व शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। अपर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।