रोजगार मेले में 58 का हुआ चयन
चकमेहसी में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम और एक्सिस बैंक फाउंडेशन द्वारा रोजगार और परामर्श मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 235 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 58 का चयन हुआ। कई महिला अभ्यर्थियों ने...
चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत करुआ स्थित बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत और एक्सिस बैंक फाउंडेशन ने रोजगार व परामर्श मेला आयोजित किया। इसमें कई कंपनियों टाटा मोटर्स गुजरात, मदरसन गुजरात, इंडो एमआईएम बैंगलोर और विस्ट्रॉन बैंगलोर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रोजगार व परामर्श मेला में 235 युवाओं ने भाग लिया। इसमें से 58 युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान कई महिला अभ्यर्थी ने भविष्य की रोजगार और स्वयं के उद्यम के अवसरों के उद्देश्य से सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स में प्रवेश लिया। इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नंद किशोर सिंह ने कहा कि रोजगार व परामर्श मेला कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और इस प्रकार के कार्यक्रम से बेरोजगारी की समस्या को कम करने और सतत आजीविका के अवसर का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम होंगे। मौके पर प्रोग्राम प्रबंधक रजनी रंजन, केंद्र प्रबंधक अनुपम, प्रशिक्षक अनिश आलम, कार्तिक, सत्यदेव, कोमल रानी, अदिति, नर्गिस और दीपमाला आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।