मिलन समारोह में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता
विद्यापतिनगर के मनियारपुर पंचायत में जदयू का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें 36 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार के विकास की चर्चा की और जदयू संगठन को...
विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत वार्ड 7 सहनी टोला में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मिलन समारोह एवं सदस्यता ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने की। कार्यक्रम में तीन दर्जन लोगों ने जदयू का दामन थामा। मिली जानकारी के अनुसार जदयु पार्टी ज्वाइन करने वालों में मो.खुशहाल, राजदेव सहनी, बटोरन सहनी, शिवधारी सहनी, जयजयराम सहनी, राजकुमार साह, रामचंद्र साह, रामविलास पासवान, रामकुमार राय, अरुण महतो, रूदल रजक, नीतू देवी, प्रमिला देवी, शकुंतला देवी, जीतू सहनी मुकेश सहनी, मो.रसीद सहित लगभग तीन दर्जन लोग शामिल है। समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसलिए आमजन का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। उन्होंने बिहार के विकास और क्षेत्र के उन्नति के लिए जदयू संगठन को मजबूत करने की लोगों से अपील की। साथ ही जदयू परिवार से जुड़ने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं मिलन समारोह के दौरान मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने मंत्री का स्वागत बुके भेंट कर किया। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला युवा अध्यक्ष विशाल कुमार, मुखिया रंजीत कुमार राय, पूर्व मुखिया अरुण झा, विजय कुमार राय, उमेश पासवान, कुमार रंजन, काजल कुमार, चन्देश्वर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।