चेकिंग के दौरान आधा दर्जन वाहनों का कटा चलान
वारिसनगर में पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में दो पहिया वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण और हेलमेट की जांच की गई। कई वाहनों के कागजात सही नहीं पाए...
वारिसनगर, निज संवाददाता। वारिसनगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में वारिसनगर-किशनपुर मार्ग में गोही गाछी, हांसा चेकपोस्ट, नकटा चौक व थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी। खासकर दो पहिया वाहनों के चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, हेलमेट आदि कागजातों की जांच हुई। डिक्की व बाइक सवार के कमर भी जांच की गई। इस दौरान आधा दर्जन वाहन के कागजात दुरुस्त नहीं रहने पर चालान काटा गय। इधर, पुलिस को वाहन जांच करते देख बाइक चालक दूर से ही दूसरे रास्ते से भाग रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।