Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरInsurance Agents Protest in Dalsinghsarai Against Premium Hike and Commission Cuts

चार सूत्री मांगों को लेकर बीमा अभिकर्ताओं ने दिया धरना

दलसिंहसराय में बीमा अभिकर्ताओं ने सोमवार को चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया और काला दिवस मनाया। उनकी मांगें हैं: प्रीमियम में 9% वृद्धि, जीएसटी में 4.5% वृद्धि, कमीशन में कटौती और कुल 13.5%...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 21 Oct 2024 10:31 PM
share Share

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय में एलआईसी शाखा कार्यालय के गेट पर चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बीमा अभिकर्ताओं ने धरना देने के साथ काला दिवस मनाया। धरना का नेतृत्व आधार अध्यक्ष राजीव कुमार झा, सचिव रमाकांत राय एवं कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर अपनी मांगों के समर्थन में बीमा अभिकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये। आधार सचिव ने बताया कि इंश्योरेंस प्रीमियम में 9 प्रतिशत वृद्धि, बीमा ग्राहकों से 4.5 प्रतिशत जीएसटी, अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती एवं कुल 13.5 प्रतिशत प्रीमियम पर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर एजेंट्स फेडरेशन के आह्वान पर आधार एसोसिएशन एक दिवसीय विश्राम दिवस मना रहा है। धरना पर बैठनेवाले में संयुक्त सचिव रामप्रवेश राय, सुरेश प्रसाद शाह, विजय कुमार यादव, सुजीत कुमार, राजकुमार राय, रामनारायण सिंह, रामविलास महतो, राजेश कुमार महतो, उपेंद्र प्रसाद, तबरेज आलम, लालेंद्र कुमार, राजीव कुमार राय, प्रमोद कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें