रोसड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों ने ध्वजारोहण किया। मुख्य कार्यक्रम जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी ने परेड का...
रोसड़ा , निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अनुमंडल मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आहूत की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी ने ध्वजारोहण के बाद अनुमंडलवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ, एसडीपीओ कार्यालय पर डीएसपी सोनल कुमारी, व्यवहार न्यायालय पर एडीजे अशोक कुमार गुप्ता, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर सचिव बीरेन्द्र कुमार बीरेन्द्र, उपकारा पर अधीक्षक अरविन्द कुमार साह, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख उषा देवी, अवर निबंधन कार्यालय पर रजिस्ट्रार भास्कर ज्योति, पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद, थाना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, उत्पाद थाना पर इंस्पेक्टर नीलकमल मिश्रा, नप कार्यालय पर मुख्य पार्षद मीरा सिंह, यूआर कॉलेज पर प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम राय, डीएमपी होली मिशन पर प्राचार्य शंभू शरण सिंह, लिटिल जीनियस स्कूल पर निदेशक एसएस सुमन, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर पर प्राचार्य रामचन्द्र मंडल, प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल पर संरक्षक युगेश्वर चौधरी, आरएलएमटीटी कॉलेज पर प्राचार्या डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव, प्रावि मच्छीरही पर एचएम प्रवीण कुमार मिश्रा, पंचायत राज सरकार भवन मोतीपुर पर मुखिया प्रेमा देवी, पंचायत सरकार भवन मो. नगर पश्चिम पर मुखिया प्रवीण कुमार, रहुआ पंचायत भवन पर मुखिया बैजनाथ शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावे शहर के तमाम सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों पर उनके प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।