Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरIllegal Lottery and Betting Operations Thrive in Dalsinghsarai Despite Police Presence

दलसिंहसराय में अवैध लॉटरी के टिकटों की बिक्री जोरों पर

दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय में लॉटरी टिकटों की अवैध बिक्री चोरी-छिपे जारी है। हजारों लोग रोजाना इसमें अपनी कमाई गंवाते हैं। गेसिंग और सट्टा भी चरम पर है। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद धंधेबाज बेखौफ हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 1 Sep 2024 10:50 PM
share Share

दलसिंहसराय। अनुमंडल मुख्यालय में लॉटरी टिकटों की बिक्री का अवैध धंधा चोरी-छिपे जारी है। शहर के अलग-अलग इलाके में दर्जनों धंधेबाज इस धंधे में लगे हुए हैं। इन टिकटों के खरीददारों की संख्या भी हजारों है जो प्रतिदिन अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। इन दिनों गेसिंग एवं सट्टा का धंधा भी अपने परवान पर है। विशेष नम्बर आने पर उस नम्बर की गेसिंग कर रुपये लगनेवाले विजेता को घोषित राशि का भुगतान किया जाता है। सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक नम्बर खुलता है तथा इसे जानने के लिये चिन्हित स्थल पर धंधेबाज के यहां गेसिंग के शौकीनों की भीड़ लगती है। धंधे के समय सड़क से पुलिस प्रशासन की गाड़ियां भी आती जाती रहती है। मेन बाजार क्षेत्र में तो बाइक व पैदल पुलिस भी नजर आती है। लेकिन लॉटरी टिकटों, गेसिंग एवं सट्टा के धंधेबाजों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। बताते हैं लॉटरी का टिकट बेचने के धंधे में शामिल लोग इन टिकटों को अपनी जेब या झोला में रख घुम घुमकर या चाय की दुकान में बैठकर बेच लेते हैं। गेसिंग के धंधे में कागज पर नम्बर लिखना होता है। अमीर बनने के चक्कर मे अपनी कमाई भी गंवा बैठते हैं। नवादा में एनएच 28 स्थित लंगड़ा चौक, मालगोदाम परिसर को अतिक्रमित कर खोली गई चाय की दुकानें, गोलापट्टी स्थित विभिन्न तिराहा, मेन बाजार से कालीस्थान मोहल्ला जानेवाली सड़क के किनारे की दो दुकानें, लहेरिया बाजार में पांड़ से बलान नदी में मिलनेवाली नाला के ऊपर बनी पुलिया के आस-पास तथा गंज पर बिस्कोमान चौक के पास यह धंधा फल फुल रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राकेश ने कहा कि लॉटरी गेसिंग के धंधे में लगे धंधेबाजों पर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें