Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHeavy Rainfall Impacts Daily Life in Dalsinghsarai and Hasanpur

सड़कों पर जलजमाव से परेशानी

दलसिंहसराय और हसनपुर में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ। नालों में पानी से भर गया है, सड़कों पर गड्ढे खाली हैं और पानी जमा है। फसलों को फायदा पहुंचा है लेकिन जलजमाव से कई स्थानों पर परेशानी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 7 Aug 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर जलजमाव से परेशानी

दलसिंहसराय/हसनपुर। शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार दोपहर व मंगलवार की सुबह हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। जलनिकासी के अभाव में अधिकांश नाला पानी से लबालब भर गया है। हालांकि सड़क किनारे के गड्ढे अभी भी खाली हैं। प्रखंड परिसर के मैदान के एक भाग में पानी जमा हो गया है। लोकनाथपुर में मंसूरचक जानेवाली सड़क पर करीब 250 फीट में वर्षा एवं नाला से बहकर आया पानी से जलजमाव हो गया है। इस पानी की निकासी की मुक्कमल व्यवस्था नप ने नहीं की है। हसनपुर में बारिश से फसलों को काफी लाभ पहुंचा है। गन्ने के लिए बारिश कोरामिन साबित हो रही है। सकरपुरा गांव में गलियों की सड़कों पर कहीं कहीं जलजमाव है। हसनपुर बीरपुर पथ में भी जगह जगह जलजमाव है। रोसड़ा में भी मंगलवार को सुबह कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें