स्वास्थ्य उपकेंद्र के मुख्य द्वार पर लटका है ताला
हसनपुर के दूधपूरा स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र का भवन जर्जर हो गया है, जिससे यह अक्सर बंद रहता है। इसके संचालन के लिए कभी-कभी अन्य स्थानों का सहारा लिया जाता है। विभाग को कई बार रिपोर्ट भेजी गई है,...
हसनपुर निज संवाददाता। दूधपूरा स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। इससे उसमें अक्सर ताला ही लगा रहता है। उपकेन्द्र का संचालन स्थायी तौर पर नहीं हो रहा है। केन्द्र का संचालन कभी कभी मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन में होता है। भवन की जर्जर स्थिति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर को कई बार विभाग को रिपोर्ट भेज गयी है। लेकिन अब तक इस पुराने भवन की मरम्मत नहीं हो सकी। यह भवन चार दशक पुराने छतनुमा है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र वर्तमान में सामुदायिक भवन दुधपुरा में कभी कभी संचालित होता है। उक्त भवन के ग्राउंड फ्लोर में पुलिस पिकेट है। प्रथम मंजिल में ग्राम कचहरी का संचालन होता है। इस संबंध में सरपंच रणवीर कुमार ने बताया कि एक दो दिन जब मंगलवार का दिन होता है तो ग्राम कचहरी के कमरे में स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जाता है। जिससे ग्राम कचहरी के कार्यों में व्यवधान होता है। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के चलते उपकेंद्र संचालन करने की सहमति दी जाती है। इस बात को लेकर विभाग सक्रिय नजर नहीं आ रही है। हसनपुर में 11 स्वास्थ्य उपकेंद्र है। जिस में पटसा स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माणाधीन है। देवधा,आतापुर,शासन, को अपना भवन नहीं है। इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चन्दन कुमार ने बताया कि दो माह पहले विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। स्वास्थ्य उपकेंद्र दुधपुरा का भवन जर्जर है। जिस से केन्द्र संचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।