स्वास्थ्य शिविर में की गई मरीजों की जांच, दी गयी दवायें
दलसिंहसराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एनसीडी स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और अन्य...
दलसिंहसराय, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दलसिंहसराय से संबंधित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया। जिसके तहत ब्लड प्रेसर , ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन जांच के साथ- साथ डेंटल, ओरल, टीवी आदि की जांच की गई। इस शिविर में जांच के साथ- साथ मरीजों को मुफ्त दवायें भी दी गई। प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद अनवर द्वारा बताया गया की जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाना है। शिविर का संचालन कार्यरत सभी चिकत्सा पदाधिकारी एवं एएनएम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।