उजियारपुर में मना हाथ धुलाई दिवस
उजियारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे मनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ धोने के फायदों के बारे में बताया और सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास किया। डा. आरके सिंह ने...
उजियारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में मंगलवार को ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे मनाया गया। इसमें दस से बारह बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से हैंड वाश कर लोगों को इससे होनेवाले फायदे से अवगत कराया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल में उपस्थित आशा तथा जीविका दीदी को इसके बारे में बताकर इस महत्वपूर्ण संदेश को जनसमूह में फैलाने का निर्देश दिया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि हाथ धोने की आदत लोगों में संक्रमण से बचने और बचाने में कारगर उपाय हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ धुलाई करने के सही तरीके की इस्तेमाल करके लोगों को बताया खाने से पहले और खाने के बाद, किसी सतह पर हाथ देने के बाद, खांसी और छींक आने के बाद हाथ की सफाई जरुरी है। इससे डायरिया एवं अन्य संक्रमणजनित रोग की रोकथाम किया जा सकता है। मौके पर जीएनएम डॉली प्रियंका, निखिल चौधरी, एएनएम पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।