रोसड़ा में यूडीआईडी के लिए कैंप 21 को
रोसड़ा में 21 अक्टूबर को दिव्यांगों के लिए मुफ्त यूडीआईडी कार्ड बनाने का शिविर होगा। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करना है। शिविर में भाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 20 Oct 2024 12:23 AM
रोसड़ा। दिव्यांगों के कल्याणार्थ मुफ्त यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए रोसड़ा प्रखंड मुख्यालय में 21 अक्टूबर को शिविर का आयोजन होगा। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है। 21 अक्टूबर को प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में शिविर लगेगा। शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिनका पूर्व से निर्गत हो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटो की आवश्यकता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।