Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFour Conmen Disguised as Sadhus Steal Jewelry Worth Lakhs from Woman in Singhia

साधु के भेस में पहुंचे चार ठगों ने उड़ाये लाखो के जेवरात

सिंघिया में रविवार को चार ठग साधू के भेस में बच्चू यादव के घर पहुंचे और उनकी बहू से लाखों के जेवरात ठग कर फरार हो गए। ठगों ने महिला को धोखे में रखकर जेवरात शुद्धिकरण के बहाने ठग लिए। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 12 Aug 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

सिंघिया निज संवाददाता। नगर पंचायत के बायपास स्थित बच्चू यादव के घर रविवार दोपहर साधू के भेस में पहु़ंचे चार ठग उनकी बहू से लाखों के जेवरात ठग कर फरार हो गये। बताया गया है कि रविवार दोपहर बायपास पर चार ठग दो बाइक से उनके घर पहंचे। सभी साधू के भेस में थे। बच्चू यादव के घर में घुस कर पानी पिलाने की आवाज लगाने लगा। उनकी बहू बाहर निकली और साधुओं को पानी पिलाया। जिसके बाद ठगों ने महिला के जिंदगी में बीत चुके कुछ घटनाओं तथा परिवार के सदस्यों के चाल चलन के संबंध में जानकारी देकर अपने वश में कर लिया। जिसके बाद उस पर बुरी साया होने की बात कह संकट निवारण के लिए घरों में रखे जेवरात को शुद्ध कराने की सलाह दी। इसके बाद घर के सारे जेवरात को आटा में मिलाकर अगरबत्ती दिखाने को कहा। बाद में अगरबत्ती को नजदीक के पोखर में फेकने को कहा। महिला जब पोखर में अगरबत्ती फेकने गई तब तक ठग जेवरात की पोटली लेकर बाइक से फरार हो गये। महिला लौट कर घर पहुंची तो साधुओं को गायब देख चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग जुटे तथा इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें