साधु के भेस में पहुंचे चार ठगों ने उड़ाये लाखो के जेवरात
सिंघिया में रविवार को चार ठग साधू के भेस में बच्चू यादव के घर पहुंचे और उनकी बहू से लाखों के जेवरात ठग कर फरार हो गए। ठगों ने महिला को धोखे में रखकर जेवरात शुद्धिकरण के बहाने ठग लिए। पुलिस मामले की...
सिंघिया निज संवाददाता। नगर पंचायत के बायपास स्थित बच्चू यादव के घर रविवार दोपहर साधू के भेस में पहु़ंचे चार ठग उनकी बहू से लाखों के जेवरात ठग कर फरार हो गये। बताया गया है कि रविवार दोपहर बायपास पर चार ठग दो बाइक से उनके घर पहंचे। सभी साधू के भेस में थे। बच्चू यादव के घर में घुस कर पानी पिलाने की आवाज लगाने लगा। उनकी बहू बाहर निकली और साधुओं को पानी पिलाया। जिसके बाद ठगों ने महिला के जिंदगी में बीत चुके कुछ घटनाओं तथा परिवार के सदस्यों के चाल चलन के संबंध में जानकारी देकर अपने वश में कर लिया। जिसके बाद उस पर बुरी साया होने की बात कह संकट निवारण के लिए घरों में रखे जेवरात को शुद्ध कराने की सलाह दी। इसके बाद घर के सारे जेवरात को आटा में मिलाकर अगरबत्ती दिखाने को कहा। बाद में अगरबत्ती को नजदीक के पोखर में फेकने को कहा। महिला जब पोखर में अगरबत्ती फेकने गई तब तक ठग जेवरात की पोटली लेकर बाइक से फरार हो गये। महिला लौट कर घर पहुंची तो साधुओं को गायब देख चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोग जुटे तथा इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।