Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरFlooding Disrupts Life in Vidyapatinagar Due to Rising Ganga and Baya River Levels

बाया के जलस्तर में भी वृद्धि जारी, बाढ़ का संकट बढ़ा

विद्यापतिनगर में गंगा और बाया नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि से चार पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और खाने-पीने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 18 Sep 2024 06:37 PM
share Share

विद्यापतिनगर। एक बार फिर गंगा व उसकी सहायक बाया नदी के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि से विद्यापतिनगर प्रखंड के चार पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में एक बार फिर पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विदित हो कि 15 दिन पूर्व ही पानी कम होने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं अधिकांश पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर घर लौट गए थे। किसान खेत सूखने के बाद अगली फसल लगाने की तैयारी में थे। इसी बीच पिछले तीन दिनों से गंगा और बाया नदी में तेजी से हो रही वृद्धि से प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, बालकृष्ण पुर मड़वा तथा वाजिदपुर पंचायत के दियारा इलाके में करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ का पानी घुस गया है। गांव से होकर निकले वाली सभी सड़कें पूरी तरह जलमग्न है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। बाढ से घिर चुके लोगों ने बताया कि नाव उपलब्ध नहीं रहने की वजह से उनके समक्ष खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर सबसे अधिक परेशानियों का सामना पशुपालकों को करना पड़ रहा है। दियारा क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में जलभराव हो जाने के कारण बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। हालांकि बुधवार से ही शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है, जिस कारण किसी प्रकार बच्चे विद्यालय पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें