Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरFlood Water Reduces in Shahpur Patori Health Measures Initiated Against Waterborne Diseases

बाढ़: प्रशासन को सताने लगी जलजनित रोगों की चिंता

शाहपुर पटोरी में गंगा की बाढ़ का पानी घटने लगा है। हालाँकि, घरों के आसपास जमे पानी से जलजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। एसडीओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 24 Sep 2024 10:48 PM
share Share

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। मोहनपुर एवं मोहिउद्दीननगर प्रखंड में आई गंगा की बाढ़ का पानी घटने लगा है। सड़क एवं घरों से बाढ़ का पानी निकल चुका है परंतु घर के आसपास जमे बाढ़ के पानी से जलजनित रोगों की आशंका बढ़ गई है। इससे निपटने के लिए मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के उपाधीक्षक डॉ अमिताभ रंजन, पीएचसी मोहिद्दीन नगर के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, मोहनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार आदि मौजूद थे। बैठक के बाद एसडीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का भंडार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि संभावित स्थिति को ध्यान में रखकर सभी प्रखंडों में बीडीओ , सीओ एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी और उन्हें स्थिति से अवगत कराया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि बाढ़ के जमे हुए पानी से मलेरिया, डायरिया, हैजा, टाइफाइड तथा मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए बाढ़ के पानी में ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया जाएगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जहां भी नल-जल के द्वारा जलापूर्ति की जाती है वहां पानी की टंकी में निर्धारित मात्रा में हैलोजन की गोली मिलाकर पानी पीने का भी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मोहिउद्दीन नगर एवं मोहनपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तीन-तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है। सभी जल जनित रोगों से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश की दवा उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में अगर सर्पदंश की घटना हो तो पीड़ित व्यक्ति सीधे सरकारी अस्पताल जाकर अपने जीवन रक्षा कर सकते हैं। एसडीओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों मे सामुदायिक किचन संचालित हो रहा है, उसमें पारदर्शिता के लिए नियमित रूप से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उनकी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें