Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFive Injured in Auto-Car Collision in Sarairanjan

कार व ऑटो की टक्कर में पांच लोग हुए घायल

सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा पतैली चौक पर शुक्रवार शाम एक ऑटो और कार की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 27 Sep 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

सरायरंजन निज संवाददाता। सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा पतैली चौक पर शुक्रवार शाम ऑटो एवं कार की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी सरायरंजन में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में खानपुर थाना क्षेत्र के मनवाड़ा खानपुर निवासी शाह मोहम्मद अंसारी के पुत्र सईद मोहम्मद, इसी गांव के मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद आरिफ ,पूसा थाना क्षेत्र के पूसा देवपुर निवासी दारोगा सहनी की पुत्री सकिला कुमारी, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी स्व. बिंदु शर्मा के पुत्र राज कुमार शर्मा एवं सरायरंजन थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी अकलू सहनी की पत्नी रिंकू देवी के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि सरायरंजन से घटहो की ओर जा रहे ऑटो को विपरीत दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी। नतीजतन ऑटो सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वहनों को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें