पटोरी में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
शाहपुर पटोरी के शाहपुर उंडी में सोमवार से पांच दिवसीय योग शिविर की शुरुआत हुई। यह शिविर पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। योग शिक्षक वीरेंद्र मोहन चौधरी ने इसका संयोजन किया और डॉ....
शाहपुर पटोरी। पटोरी के शाहपुर उंडी में सोमवार से पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित इस योग शिविर का संयोजन योग शिक्षक वीरेंद्र मोहन चौधरी ने किया । राम भवन चौधरी उर्फ बालो बाबू के आवासीय परिसर में आयोजित इस शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ. देवनंदन चौरसिया कर रहे हैं। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विजयकांत राय तथा रामचंद्र चौधरी उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में राम भवन चौधरी ने कहा कि योग न सिर्फ हमें स्वस्थ रखता है बल्कि हमारी दिनचर्या को नियमित करते हुए हमें अनुशासित और संयमित रहने की भी सीख भी देता है। इस अवसर पर डॉ. डीएन चौरसिया ने कहा कि योग स्वयं को आत्मा से साक्षात्कार करने की एक वैज्ञानिक क्रिया है। इस अवसर पर ब्रह्मदेव चौधरी ने योग के लाभों से लोगों को अवगत कराया। मौके पर शत्रुघ्न चौधरी, डॉ. शशिभूषण यादव, अरुण कुमार सिंह, भोला चौधरी, राजीव कुमार मिश्रा, रमाकांत चौधरी, रामनरेश चौधरी, सतीश कुमार, अजय कुमार, संपूर्णानंद ठाकुर, पशुपतिनाथ चौधरी, अवधेश झा, तरुण कुमार झा, आशा देवी, कुमारी श्वेता, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।