Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Destroys Two Shops in Shahpur Patori Suspected Arson in Five Incidents

पटोरी बाजार की दुकानों में आग लगने का सिलसिला जारी

शाहपुर पटोरी के स्टेशन रोड पर बुधवार रात को दो दुकानों में आग लग गई। पिंटू कुमार की मसाले की दुकान में लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की यह घटना पांचवें आगजनी की घटना है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 12 Sep 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। स्टेशन रोड, पटोरी बाजार में रेलवे की तहबाजारी के तहत लगाई गई दो दुकानें बुधवार रात जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुरूप राय के पुत्र पिंटू कुमार के मसाले की दुकान में बुधवार रात लगी। अगलगी में लगभग दो लाख रुपए मूल्य के मसाले एवं अन्य सामान जलकर राख बन गए। आग की चपेट में जितेंद्र राम की एक मोची की दुकान भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।आग की लपटें इतनी तेज थीं की समीप में अवस्थित वृक्ष की कई टहनियां झुलस गई। आग रात के लगभग 12 बजे के आसपास लगी । आसपास के दुकानदारों ने जब तेज आग की लपटे देखी तो उन्होंने शोर मचाया। काफी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।

पिछले 10 दिनों में शहर के स्टेशन रोड में दुकान में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। दुकानदार एवं आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि दुकानों में जानबूझकर लगाई जा रही हैं। जलने वाले सभी दुकानें मात्र 50 मीटर की दूरी में ही अवस्थित है। 10 दिन पूर्व शहर के अंबेडकर चौक पर शंकर सहनी की चाय दुकान एवं राज कुमार सहनी की फल व सब्जी की दुकान में आग लग गई थी। तब लोगों को लगा था कि उन दुकानों के ऊपर अवस्थित बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से यह आग लगी होगी परंतु उस घटना के पांच दिन बाद ही ग्रामीण बैंक के समीप सीताराम साह के चश्मा, टोपी, बेल्ट आदि की दुकान में भी आग लग गई। लगातार हो रही अगलगी की इन घटनाओं से व्यवसायी दहशत में है। बुधवार को हुई अगलगी कि इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई है तथा उनसे रात्रि गश्ती के दौरान. बाजार की दुकानों की चौकसी का भी आग्रह किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें