खेतों तक नहीं पहुंचा बिजली का तार
हसनपुर में किसानों को सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके खेतों में बिजली पोल और तार नहीं लगाए गए हैं। गन्ने की शरदकालीन खेती और सरसों की बुआई के बीच, किसान पम्प सेट पर निर्भर हैं।...
हसनपुर। हसनपुर में किसानों के खेतों में बिजली पोल एवं तार नहीं लगने से किसानों को सिंचाई की समस्या बरकरार है। अब गन्ने की शरदकालीन खेती शुरू हो गई है वहीं सरसों की बुआई होने लगी है। ऐसे में सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को पम्प सेट के भरोसे रहना पड़ता है। जबकि सरकार बिजली से सिचाई करने पर जोर देती है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण किसानों कके खेत तक तार व पोल नहीं पहुंचा है। जिसके चलते किसान ट्रांसफार्मर से खेतों तक तार खींचकर ले जाते हैं । जो खतरे से खाली नहीं है। शासन, डढ़िया, रामपुर,पिरौना, सकरपुरा, कसिया, सिंही, अहिलवार, लक्हर, बड़गांव, सहित दर्जनों गांवों के किसान खतरा मोल लेते हैं। किसान जैसे-तैसे या बांस के सहारे तार खींचकर खेत तक ले जाते हैं। फिर फसलों की सिंचाई करते हैं। गन्ने की सिंचाई तो किसान किसी किसी तरह कर चुके हैं। अब रबी की सिंचाई का समय आने वाला है। वर्तमान सीजन में किसानों ने लगभग 25 एकड़ में केला की खेती की है। जिस में सिंचाई के वगैर केला उत्पादन संभव नहीं है। इलाके के सैकड़ों एकड़ खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से किसानों को महंगी सिंचाई करने को विवश होना पड़ता है। रामपुर के किसान अशोक राय,अरूण राय,अमित कुमार राय बताते हैं कि दो वर्ष पहले बिजली मीटर मिला। लेकिन कनेक्शन नहीं मिला। किसी तरह फसलों का पटवन करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।