Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरElectricity Theft Raids in Tajpur Millions in Fines Imposed

ताजपुर में बिजली चोरी पकड़ी लाखों का जुर्माना लगाया

ताजपुर में सहायक विद्युत अभियंता मितु रंजन के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करने वाले लोगों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में एक कोचिंग सेंटर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 10 Sep 2024 07:02 PM
share Share

ताजपुर। सहायक विद्युत अभियंता पूसा मितु रंजन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के करने वाले लोगों पर लाखों का जुर्माना लगाया। टीम में विद्युत प्रशाखा पदाधिकारी सह जेई मिलिंद कुमार ने बताया कि चार जगहों पर गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई है। जिसमें थाना मोड़ पेट्रोल पंप के समीप एडुकेयर इंस्टिट्यूट नामक एक कोचिंग सेंटर में मीटर से पहले बायपास कर चोरी से बिजली पकड़ी गयी। जिसके बाद इसके प्रोपराइटर कस्बे आहर निवासी नरेश साह पर तीन लाख 12 हजार 52 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं पीहू पालिया मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर चकपहाड़ रोड ताजपुर में टोका फंसाकर बिजली जलाई जा रही थी। इसके प्रॉपराइटर विकास कुमार पर 23 हजार 390 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

वहीं कस्बे आहर के संतोष राम द्वारा मीटर से पहले बाईपास करके बिजली चोरी करने के विरुद्ध 6 हजार 324 रुपये जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि हरिशंकरपुर बघौनी में सकलीन मुस्ताक के घर में घरेलू कनेक्शन के मीटर से पहले बाईपास करके व्यवसायिक परिसर में चोरी से बिजली उपयोग करने के विरुद्ध बकाया समेत कुल दो लाख 15 हजार 92 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि सभी के विरुद्ध ताजपुर थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें