सिंघिया में मतदान चौथे चरण में होगा
सिंघिया प्रखंड में 1 दिसंबर को 17 पैक्सों के चुनाव होंगे। निर्वाचन पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि 1 नवंबर को सूचना प्रकाशित होगी। 17 से 19 नवंबर तक नामांकन होगा, जबकि 20-21 नवंबर को नामांकनों की...
सिंघिया। प्रखंड के सभी 17 पैक्सों में एक दिसंबर को चौथे चरण में चुनाव होगा। यह जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विवेक रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर एक नवंबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 17 से 19 नवंबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा। 20 और 21 नवंबर को प्राप्त नामांकन पत्र की संवीक्षा की जाएगी और 23 नवंबर को अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 14 व नंगर पंचायत के तीन पैक्सों के चुनाव के लिए 46 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदान एक दिसंबर को 7 बजे सुबह से शाम 4.30 बजे तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।