बुजुर्ग से उड़ा लिये 2.7 लाख रुपये
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मारवाड़ी बाजार स्थित शाखा में रुपये जमा करने गए बुजुर्ग का झोला काट उचक्कों ने 2.70 लाख रुपये उड़ा लिये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
समस्तीपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मारवाड़ी बाजार स्थित शाखा में रुपये जमा करने गए एक बुजुर्ग का झोला काट उचक्कों ने 2.70 लाख रुपये उड़ा लिये। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बैंक के अंदर हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसकी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के बनारस स्टेट निवासी अरुण झा मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मारवाड़ी बाजार शाखा में पैसा जमा करने आये थे। उन्हें अपने बेटे के दिल्ली स्थित खाते में 2.70 लाख रुपये भेजना था। जो उनके झोला में था।
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पैसा जमा करने के लिए फॉर्म भर रहा था और वे पास में ही खड़े थे। उसी दौरान उचक्के ने उनका झोला काट कर रुपये निकाल लिया। सीसीटीवी में झोला काटने और रुपये लेकर बैंक के गेट से उचक्के के बाहर जाने का दृश्य कैद हो गया है। बुजुर्ग ने बताया कि झोला काटने वाले को वे नहीं पहचान रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।