Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरEast Central Railway Union Holds Major Meeting to Strengthen Employee Rights

ईसीआरएमयू के सैकड़ौ कर्मचारी ईसीआरकेयू से जुडे

समस्तीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का महासंगम और युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। ईसीआरकेयू के सदस्यों ने एकजुटता से रेलकर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। महासंगम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 Oct 2024 10:07 PM
share Share

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का मंडल स्तरीय महासंगम व युवा कार्यकता सम्मेलन रेलवे सामुदायिक भवन में हुआ। इसमें ईसीआरएमयू के कई पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने ईसीआरकेयू की सदस्यता ग्रहण की। समस्तीपुर मंडल के आठ शाखाओं के पदाधिकारी एवं नये युवाओं सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ईसीआरएमयू के महामंत्री बीके सिंह ने कहा कि ईसीआरकेयू की कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हित व अधिकारों की लडाई में समर्पण से रेलकर्मचारीयों के आस्था और विश्वास में काफी वृद्धि हुई है। रेलकर्मियों से जुडी विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संधर्ष को ईसीआरकेयू के झंडा के साथ एकजुट होकर मजबूती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त एवं बिना किसी स्वार्थ के रेल कर्मचारी को मजबूत करने आये हैै। हम सबो का एक मात्र उद्देश्य एआईआरएफ एवं ईसीआरकेयू को मजबूत करना है। ताकि दिसम्बर में यूनियन की मान्यता प्राप्ति के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू पहले से और अधिक मतों से जीत मिल सके। महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन ईसीआरकेयू और फेडरेशन एआईआरएफ हमेशा कर्मचारी हित में लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। हमारा लक्षय है कि राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पुर्ण रुप से ओपीएस को लागू कराना, आठवे वेतन आयोग का गठन कराना, एलडीसी ओपन टू ऑल पद्धति लागू कराना आदि है। कार्यक्रम को केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, कार्यकारी अघ्य़क्ष एसएसडी मिश्रा, अपर महामंत्री मो. जियाउददीन, सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री ईसीआरकेयू केके मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सूर्यभूषण मिश्रा, राजेश कुमार, जयप्रकाश साहू आदि ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें