दुर्गा पूजा में शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए लगाए जा रहे बैरिकेटिंग
शाहपुर पटोरी में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने पूजा समितियों को प्रशासनिक अनुमति लेने की सलाह दी। अष्टमी, नवमी और दशमी के...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को आरओ विभा कुमारी की मौजूदगी एवं थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी पूजा समिति के प्रतिनिधि व क्षेत्र के गण्यमान्य मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिमा स्थापना एवं पंडाल निर्माण से पूर्व सभी पूजा समितियों को प्रशासनिक अनुमति लेना आवश्यक है। लाउडस्पीकर एवं साउंड बॉक्स के लिए भी अनुमंडल कार्यालय से अनुमति लेना होगा। किसी भी स्थिति में अष्टमी, नवमी एवं दशमी के दिन शहर में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके लिए शहर के बाहरी हिस्से में प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कराई जा रही है। सभी पूजा पंडालों में पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था होगी। इसके बावजूद पूजा समितियों को कम से कम 15 से 20 वॉलिंटियर तैनात रखना होगा। मेले में सीटी बजाकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले किशोर व युवाओं की गिरफ्तारी होगी। बैठक में प्रो. अशरफ इमाम, स्टेशन मास्टर संजय कुमार,पूर्व जिप सदस्य संजय राम, फायर ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, मुखिया नवीता कुमारी, अनिता कुमारी, मो. कमरुल अंसारी, वार्ड पार्षद विजय पासवान, कमल रजक, पंसस सतीश कुमार,पैक्स अध्यक्ष रामसागर राय, अर्जुन भगत, मनोज कुमार राय, देवेन्द्र राय, राधेश्याम चौधरी,सतीश कुमार चौधरी,डॉ अशोक कुमार सिंह, हरिनाथ चौधरी, अरुण कुमार सिंह, श्याम सुंदर सुमन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।