Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरDM Roshan Kushwaha Reviews Development Plans in Pusa and Tajpur Blocks

प्रखंड के अगले हिस्से में खोला जाएगा आधार केंद्र

डीएम रोशन कुशवाहा ने सोमवार को पूसा और कल्याणपुर प्रखंडों का दौरा कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विकास कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 24 Sep 2024 12:24 AM
share Share

पूसा/ताजपुर। डीएम रौशन कुशवाहा ने सोमवार को जिले के पूसा व कल्याणपुर प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पूसा प्रखंड में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंंने प्रखंड के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के साथ उसे गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड परिसर में अवस्थित एसएफसी भवन, पुराने मनरेगा भवन समेत अन्य कार्योलय परिसर का निरीक्षण भी किया। इस क्रम में उन्होंने एसएफसी भवन व अस्पताल चौक के बीच की जर्जर सड़क का निर्माण कराने, आधार कार्ड निर्माण केन्द्र को प्रखंड के अगले हिस्से में खोलने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शनी, बीडीओ रविश कुमार रवि, सीओ पल्लवी कुमारी, बीपीआरओ राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रखंड के मोरसंड पंचायत स्थित बिरौली कॉलेज के निकट मियांबांकी पद्धति से किये गये पौघारोपण का अवलोकन किया। इधर, ताजपुर में डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रखंड, अंचल, आरटीपीएस, आपूर्ति गोदाम समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, राजस्व विभाग, आरटीपीएस कार्यालय में जाकर विभागीय अधिकारी एवं कर्मी से पूछताछ की। डीएम के कार्यक्रम की पूर्व सूचना होने के कारण लगभग हर विभाग के अधिकारी एवं कर्मी निरीक्षण के दौरान मौजूद पाए गए। प्रखंड मुख्यालय निरीक्षण के बाद डीएम ने ताजपुर रेफरल अस्पताल में विभिन्न वार्डों, ओटी, डिलीवरी रूम, जांच रूम, स्टोर, ओडी आदि का मुआयना किया। पुर्जा कटाने में लोगों की भीड़ देख उसके बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, डीएसओ महमूद आलम के अलावे ताजपुर की बीडीओ शिम्पी कुमारी, आरओ रोहन रंजन, सीओ आरती कुमारी, पीओ कुमार सुमित, अस्पताल प्रभारी डॉ. सोनेलाल राय, बीएओ शेखर कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें