Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरDM Roshan Kushwaha Inspects Ration Card Applications and Welfare Schemes in Shivajinagar

राशन कार्ड का आवेदन निरस्त करने से पूर्व बताएं पूरा कारण

समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने शिवाजीनगर में राशन कार्ड आवेदन निरस्त करने के कारणों की जानकारी दी। उन्होंने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 17 Oct 2024 12:39 AM
share Share

समस्तीपुर/शिवाजीनगर। डीएम रोशन कुशवाहा ने राशन कार्ड का आवेदन निरस्त करने के पूर्व लोगों को उसका पूरा कारण बताने का आदेश दिया। वे बुधवार को शिवाजीनगर में आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड का आवेदन निरस्त करने के मामले की एमओ से जानकारी ले रहे थे। इससे पहले उन्होंने आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद राशन कार्ड के आवेदनों की जानकारी ली। बुधवार को शिवाजीनगर प्रखंड के औचक निरीक्षण पर डीएम के आने से प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों के कर्मियों में अफरातफरी मची रही। प्रखंड मुख्यालय आने के बाद डीएम ने सबसे पहले बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमे प्रखंड में चल रही विकास व कल्य ाणकारी योजनाओं की उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस क्रम में अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मानक के हिसाब से हर लोगों तक पहुंचाने व सही लाभुक को लाभ दिलाने का आदेश दिया। डीएम ने आरटीपीएस कार्यालय में आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, ईडब्ल्यूएस, राशन कार्ड के ऑनलाईन आदेवनों के निष्पादन की जानकारी ली। उसके बाद कर्मियों को रजिस्टर खोलकर ऑनलाइन आने वाले आवेदन एवं आरपीएस पर होनेवाले आवेदन का रिकॉर्ड मेंटेन करने का निर्देश दिया। डीएम ने सीडीपीओ कार्यालय, पशु अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके बाद डुमरा मोहन पंचायत में बन रहे नए प्रखंड सह अंचल भवन व पशु अस्पताल एवं पीएससी भवन के निर्माण की भी जानकारी ली। मौके पर रोसड़ा एसडीओ आकाश चौधरी, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, रोसड़ा कार्यपालक अभियंता दयानंद, सीडीपीओ प्रियंका, बीपीआरओ राजू कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें