आशा कार्यकर्ता के रिक्त पद 149, चयन मात्र दो का
समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में लंबे समय से रिक्त 149 आशा कार्यकर्ता पदों में से अब तक मात्र दो पर ही चयन हुआ है। डीएम ने 5 सितंबर तक सभी पदों पर योग्य आवेदकों की बहाली का आदेश दिया। बैठक में...
समस्तीपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में लंबे समय से आशा कार्यकर्ता के रिक्त 149 पद में से मात्र दो पर ही अब तक चयन हो पाया है। वहीं 18 चयन की प्रक्रिया में है। इसका खुलासा मंगलवार को डीएम की समीक्षा बैठक में हुआ। इसके बाद डीएम ने 5 सितम्बर तक सभी पदों पर योग्य आवेदकों की बहाली कर रिक्ति की संख्या शून्य करने का संबंधित अधिकारी को आदेश दिया। समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रखंडों की समीक्षा में पाया गया कि जुलाई में पूसा में 3, उजियारपुर में 13, विभूतिपुर में 4, हसनपुर में 1, सिंघिया में 1, मोहनपुर में 2 एवं ताजपुर में 2 आवेदन का निष्पादन हुआ। जबकि शेष प्रखंडों में आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया है। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी।
बैठक में सिविल सर्जन व अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, हसनपुर प्रखंड से जबकि जिला कोऑर्डिनेटर, विशेष कार्य पदाधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एवं सभी बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।