Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCPI Team Investigates Gang Rape in Ujiarpur Demands Justice for Victim

सीपीआई की जांच टीम ने की दुष्कर्म घटना की जांच

उजियारपुर में सीपीआई की 10 सदस्यीय टीम ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना की जांच की। टीम ने कहा कि पीड़िता की जानकारी के अनुसार घटना सत्य और निंदनीय है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 11 Oct 2024 01:11 AM
share Share

उजियारपुर। सीपीआई उजियारपुर कमेटी की 10 सदस्यीय टीम गुरुवार को उजियारपुर के एक गांव में कथित तौर पर हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना की जांच किया। टीम में शामिल सदस्य आनन्द वर्धन ने बताया कि घटनास्थल पर पीड़िता वो ग्रामीण से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर घटना पूर्ण रूपेण सत्य व निन्दनीय है। जांच टीम ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया की पीड़िता को निष्पक्ष पूर्वक त्वरित न्याय दें। अन्यथा सीपीआई उजियारपुर इसका प्रतिकार करेगी। आवश्यकता आने पर प्रतिरोध सभा भी किया जाएगा। जांच टीम में भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल मंत्री सूर्य देव पाण्डेय, राम कुमार पोद्दार, आंनद बर्धन, निरंजन कुमार, बी सिंह, संजय कुमार, राम प्रवेश महतो, अनिल कुमार, राम सुद्दीन महतो आदि शामिल थे।

सातनपुर में बिजली चोरी में दुकानदार पर केस दर्ज

उजियारपुर। सातनपुर पंचायत में बुधवार को बिजली चोरी की रोकथाम के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत विभाग की छापेमारी टीम ने विभिन्न घरेलू एवं व्यवसायिक संस्थानों के विद्युत कनेक्शन की जांच किया। इस दौरान टीम ने सातनपुर मार्केट में ठाकुरबाड़ी के समीप कम्प्यूटर दुकान में चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे विभागीय जेई मुकुंद मोहन दास ने दुकान के मालिक सातनपुर निवासी अरविंद कुमार राय पिता बालेश्वर राय के विरुद्ध उजियारपुर थाना में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। छापेमारी टीम में जेई के अतिरिक्त मानव बल परमहंस राय, अंजनी कुमार मिश्रा, रविशंकर कुमार रवि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें