वारिसनगर में मना सीपीआई का स्थापना दिवस
वारिसनगर में सीपीआई कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता राजेश्वर चौधरी ने की। झंडोतोलन रामाशीष महतो ने किया। प्रेमनाथ मिश्रा ने पार्टी के इतिहास पर चर्चा की और बताया कि कैसे पार्टी ने बिहार...
वारिसनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीपीआई कार्यालय में रविवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता राजेश्वर चौधरी ने की। प्ररंभ में रामाशीष महतो ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर जिला किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ मिश्रा ने देश में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के इतिहास पर प्रकाश डाला। कहा कि स्थापना के बाद बिहार में संप्रदायवाद, जातिवाद, पूंजीवाद व भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी लगातार लड़ाई लड़ रही है। हजारों एकड़ जमीन भूमिहीनों को दिलाया गया। मौके पर शंकर दास, रामाशीष महतो,कमलू राम,महेश राम, संजीत कुमार, हरिनंदन महतो, पवन राय, रामानंद चौधरी महेंद्र राम आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।