Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरConstruction Halted on School Building in Shivajinagar Due to Land Dispute

विद्यालय भवन के निर्माण पर अधिकारियों ने लगायी रोक

समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड के दसौत पंचायत में निजी जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण रोका गया। शिकायत के बावजूद निर्माण जारी था, जिसे अखबार में खबर छपने के बाद रोक दिया गया। जिला योजना विभाग ने पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 31 Aug 2024 10:40 PM
share Share

समस्तीपुर/शिवाजीनगर, हिटी। शिवाजीनगर प्रखंड के दसौत पंचायत के उसराही टोल वार्ड 12 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन के निर्माण कार्य पर शनिवार को सीओ ने रोक लगा दी। निजी जमीन पर विद्यालय का भवन बनाने की शिकायत पर योजना विभाग के रोक के आदेश के बावजूद चल रहे निर्माण कार्य की शनिवार को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। अखबार में खबर छपने के बाद योजना विभाग के डीपीओ, शिवाजीनगर के सीओ एवं शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष उसराही गांव गये और संवेदक को निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। इसके बाद संवेदक ने काम पर रोक लगा दिया। बता दें कि निजी जमीन पर भवन निर्माण करने की शिकायत के आलोक में जिला योजना विभाग के डीपीओ ने पूर्व में ही विवाद के समाधान होने तक भवन निर्माण रोकने का आदेश दे रखा था। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया था। दसौत पंचायत के उसराही वार्ड 12 में विधायक कोष से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के दो कमरे का निर्माण कराया जा रहा था। इसको लेकर स्थानीय नरेश मंडल ने निजी जमीन पर भवन निर्माण कराने की अधिकारियों से शिकायत की थी। आवेदन में उन्होंने कहा था कि उक्त जमीन उनकी मां मानो देवी के नाम से है, जिसकी जमाबंदी भी उसके नाम है। जबकि स्कूल के एचएम का

कहना है कि 2015 में निर्मला देवी ने स्कूल बनाने को राज्यपाल के नाम उक्त जमीन रजिस्ट्री की थी, जमीन की रजिस्ट्री के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए सीओ को कई बार पहल करने का आग्रह किया गया था, लेकिन आज तक अभिलेख संधारण नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें