Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCleanliness Campaign Samastipur Scouts Raise Awareness with Rally

स्वच्छता को लेकर स्काउट गाइड के बच्चों ने निकाली रैली

समस्तीपुर में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली। नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने नगर के विभिन्न वार्डों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Sep 2024 05:01 PM
share Share

समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत गुरुवार को भारत स्काउट एंड गाइड समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजे की धुन पर नगर में स्वच्छता रैली निकाल लोगों को जागरुक किया। स्वच्छता रैली को नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। नगर निगम कार्यालय से निकली रैली कर्पूरी सभागार व सर्किट हाउस होते हुए नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर पटेल गोलंबर पर पहुंच सभा में बदल गई। रैली में मध्य विद्यालय गांधी पार्क, मवि जितवारपुर, यूएमएस गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी के बच्चे शामिल थे। मौके पर नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल के कहा कि तन की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है, तभी हम सम्पूर्ण स्वच्छ हो पायेंगे. उन्होनें कहा कि नगर निगम प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर शहर को साफ सुथरा बनाये रखने का संदेश दे रहा है। रैली में नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार व स्नेहलता, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त चितरंजन शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. दुर्गानंद चौधरी, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें