Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsChild Intimidated Thousands Stolen from Grocery Shop in Singhia

चोरों ने दिन में ही किराना दुकान से उड़ाये हजारों रुपये

सिंघिया थाना क्षेत्र के देवेन्द्रपुर बोरही चौक पर सोमवार को एक किराना दुकान से हजारों रुपये की चोरी हो गई। दुकानदार लालन सिंह के अनुसार, एक युवक ने बच्चे को डांट कर भगा दिया और गल्ले का ताला तोड़कर नगद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 Aug 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

सिंघिया, निज संवाददाता। सिंघिया थाना अंतर्गत देवेन्द्रपुर बोरही चौक पर सोमवार दोपहर एक किराना दुकान से चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली। किराना दुकानदार लालन सिंह ने बताया कि दोपहर दुकान पर एक बच्चे को बैठा कर बगल के गांव धकजरी तगादा करने गये थे। उसी बीच एक युवक आया तथा बच्चे को डांट फटकार कर दुकान से भगा दिया। उसके बाद गल्ले का ताला तोड़ सभी नगद लेकर फरार हो गया। जब पहुंचा तो देखा कि दुकान के गल्ला का ताला टूटा हुआ है तथा उसमें रखे हजारों रुपये गायब है। बच्चे को खोजा तो वह आंगन में रो रहा था। पूछने पर उसने रो-रो कर सारी बात बताई। जिसके उपरांत घटना की सूचना थाने को दी गई है। दुकानदार के अनुसार, चोर करीब दस हजार रुपये ले गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें