ट्रांसफार्मर जलने पर लोगों ने जताया आक्रोश
सरायरंजन प्रखंड के नौआचक पंचायत में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जलने से 300 उपभोक्ता और पानी की योजना प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने धरना दिया।
सरायरंजन निज संवाददाता। प्रखंड के नौआचक पंचायत के वार्ड नंबर 4 में 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत दो-तीन दिनों से जला हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से 300 उपभोक्ताओं के अलावा 7 सबमसर्बिल पंप एवं दो नल जल योजना जुड़ा हुआ है। साथ ही जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के 9 नंबर वार्ड का भी लोड इसी ट्रांसफार्मर पर है। इस संबंध में कई बार विभागीय उच्च अधिकारियों को कहा गया है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल यहां के उपभोक्ताओं को दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन दिया गया है, जिससे हमेशा लोग वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे ना तो नल जल योजना चल रही है, ना ही किसी के घर में पंखा ही चल रहा है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों का गुस्सा फुटपरा और स्थानीय सौ से अधिक उपभोक्ताओं नेे ट्रांसफार्मर के आगे धरना दिया। धरना देने वालों में मुख्य रूप से राधे दास, अरुण कुमार राय, अमित कुमार, गौरी शंकर झा, राम विलास दास, राजू पासवान, अशोक महतो, जागेश्वर दास,गोविंद यादव आदि शामिल थे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की पहल पर धरना को समाप्त कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।