Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरBurnt Transformer Leaves 300 Consumers and Water Projects in Sarairanjan Stranded

ट्रांसफार्मर जलने पर लोगों ने जताया आक्रोश

सरायरंजन प्रखंड के नौआचक पंचायत में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जलने से 300 उपभोक्ता और पानी की योजना प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने धरना दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 30 Aug 2024 11:00 PM
share Share

सरायरंजन निज संवाददाता। प्रखंड के नौआचक पंचायत के वार्ड नंबर 4 में 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत दो-तीन दिनों से जला हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से 300 उपभोक्ताओं के अलावा 7 सबमसर्बिल पंप एवं दो नल जल योजना जुड़ा हुआ है। साथ ही जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के 9 नंबर वार्ड का भी लोड इसी ट्रांसफार्मर पर है। इस संबंध में कई बार विभागीय उच्च अधिकारियों को कहा गया है, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल यहां के उपभोक्ताओं को दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन दिया गया है, जिससे हमेशा लोग वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे ना तो नल जल योजना चल रही है, ना ही किसी के घर में पंखा ही चल रहा है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों का गुस्सा फुटपरा और स्थानीय सौ से अधिक उपभोक्ताओं नेे ट्रांसफार्मर के आगे धरना दिया। धरना देने वालों में मुख्य रूप से राधे दास, अरुण कुमार राय, अमित कुमार, गौरी शंकर झा, राम विलास दास, राजू पासवान, अशोक महतो, जागेश्वर दास,गोविंद यादव आदि शामिल थे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की पहल पर धरना को समाप्त कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें