Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरBrutal Murder of Young Man After Orchestra Show in Rosda Body Found Abandoned

आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या

रोसड़ा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शव जंदाहा चौक के पास झाड़ी में मिला। मृतक की पहचान मंगेश कुमार के रूप में हुई, जो मेडिकल की तैयारी कर रहा था। परिजनों का कहना है कि मंगेश अपने दोस्तों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 18 Sep 2024 06:43 PM
share Share

रोसड़ा। आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की पीट-पीट हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दी। सूचना पर रोसड़ा पुलिस ने बुधवार सुबह जंदाहा चौक के पास से 23 वर्षीय युवक की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के शरीर पर जख्म व चोट के निशान थे। जिससे परिजन पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका जता रहे थे। इधर, सड़क किनारे झाड़ी से युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना के बंडीहा निवासी रामनाथ मंडल के पुत्र मंगेश कुमार के रुप में की गई है। जानकारी के मुताबिक मंगेश मंगलवार रात अपने घर के समीप हो रहे विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाकर साथियों के साथ बाइक से आर्केस्ट्रा देखने कांकड़घाट के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि किसी दोस्त का कॉल आने के बाद ही मंगेश घर से निकला था। देर रात करीब ढाई बजे एक दोस्त ने घर पर कॉल कर बताया कि मंगेश काएक्सीडेंट हो गया है। वह बुरी तरह जख्मी है। सूचना पर जब परिजन पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की तो जंदाहा चौक के समीप सड़क किनारे झाड़ी में मंगेश का शव मिला।

इसके बाद परिजन ने इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस के एसआई विजय शंकर उपाध्याय ने छानबीन की तो मृतक के शरीर पर कई जगह चोट व जख्म के निशान मिले। मृतक की छाती व चेहरे पर जख्म के निशान थे। जिससे प्रथम दृष्टया पीट-पीट कर हत्या करने जाने मामला प्रतीत हुआ। पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में भी पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका जतायी है। हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है। इधर, एसपी से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मामले की तहकीकात कर अग्रेत्तर कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है। पुलिस परिजन के आवेदन का भी इंतजार कर रही है।

दरभंगा में करता था मेडिकल की तैयारी

रोसड़ा। मंगेश की हत्या के बाद बंडीहा के रामनाथ मंडल के घर का चिराग बुझ गया। मंगेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। वह दरभंगा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगेश मेडिकल की तैयारी में जुटा था। दरभंगा में रहने के कारण किसी भी पर्व-त्योहार या छुट्टी में घर आया जाया करता था। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव दहल उठा । देखते ही देखते मृतक के घर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मंगेश के पिता रामनाथ मंडल परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। मजदूरी कर अपने एकलौते पुत्र को मेडिकल की तैयारी करवा रह थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें